ड्रोन कैमरा से भी पैनी नजर रखी जाएगी पूरे रामनवमी के कार्यक्रम में, मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ नागरिक भी लेंगे हिस्सा

हर साल रामनवमी का त्योहार सभी समुदाय के सीकर वासी आपस में मिल जुल कर बनाते हैं मगर हाल ही के उपद्रव के बाद प्रशासन ने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया है और इसके लिए बढ़िया क्वालिटी के ड्रोन कैमरे पुलिस को उपलब्ध करा दिए गए हैं

कम से कम 8 ड्रोन कैमरे सर्विलेंस के काम आएंगे और हर एक छोटी से छोटी गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे ड्रोन कैमरा से आधा किलो मीटर दूर तक के उपद्रवी पर नजर रखी जा सकती है और उसे तुरंत पहचान कर काबू में कर लेने की पूरी तैयारी है

एक अन्य मीटिंग में वार्ड काउंसलर रामजान हलीम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अलादीन खान ने अपने समुदाय के सभी युवकों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करी

पुलिस के पास में इस बात की भी पूरी पूरी छूट रहेगी कि किसी भी अराजक तत्व पर जमकर हाथ खोले जाएं और उसे कानून व्यवस्था का पूरा पाठ पढ़ा दिया जाए

Post a Comment

और नया पुराने