ताजा घटनाक्रम में जुराठडा के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या की साजिश रचने के मामले में अपराधी सुभाष बराल के चाचा हरदेवाराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उसने ही तीन प्रोफेशनल शूटर और दो स्थानीय व्यक्तियों की मदद से राव की हत्या कराई रानोली पुलिस ने हरदेवाराम को धारा 302 व 120 बी में गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अभी तक फरार तीन शूटरों के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। हैरानी की बात है कि दो स्थानीय व्यक्तियों के बारे में पुलिस खुलासा नहीं कर रही । हत्या के मामले में सुभाष बराल का नाम आने के बाद शनिवार को जयपुर से एसओजी के टीम भी जांच के लिए पहुंची। सूत्र बताते हैं कि राव की हत्या के बाद परिजनों द्वारा दर्ज मुकदमे के बाद ही पुलिस ने हरदेवाराम को हिरासत में लिया था। परिजनों ने हरदेवाराम और सुभाष बराल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। महेंद्र सिंह ने बताया कि हरदेवाराम ने कबूल किया है कि उसने पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या की साजिश रची हरदेवा राम जुराठडा ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन सरदार राव सरपंच बनने का प्रबल दावेदार था।
आशंका जताई जा रही है कि सुभाष बराल व राजू ठेठ गिरोह के बीच बढ़ सकती है गैंगवार इसकी जांच के लिए एसओजी अभी आई है
बता दें कि सरदार राव की हत्या से 3 दिन पहले नागौर पुलिस को मालूम था कि दरिया इलाके में एक कार में दो शूटर हत्या के लिए पहुंच गए हैं नागौर पुलिस की सूचना के बाद भी सीकर पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।

Post a Comment

और नया पुराने