सीकर टाइम्स : सीकर के एकमात्र फार्मेसी कॉलेज महात्मा गाँधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में 25 सितंबर को फार्मासिस्ट डे मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ड्रग कंट्रोलर गढ़वाल भी मौजूद थे उन्होंने बच्चों को अच्छे फार्मेसिस्ट होने के फायदे गिनाए तथा मरीजों के साथ अच्छी काउंसेलिंग करने की सलाह दी। अपने संबोधन में उन्होंने रींगस में पकड़े गए नकली दवाओं के कारोबार के भांडाफोड़ और कानूनी कार्यवाही के अनुभव को साझा किया । प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर को फार्मेसिस्ट डे मनाया जाता है। महात्मा गांधी फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर भास्कर ने भी अपने भाषण के दौरान छात्रों से सतर्क रहकर कार्य सीखने की गुजारिश की।

Post a Comment

और नया पुराने