आपने घोड़ा गाड़ी, ऊंट गाड़ी तथा बैल गाड़ी तो सुना होगा मगर बकरा गाड़ी सुनकर या देखकर आश्चर्यचकितहो जाएंगे। सीकर टाइम्स ने खोजा है नगरश्री चूरू में बकरा गाड़ी । इस गाड़ी के दोनों छोरों पर बकरों को जोता जाता था । नगर सेठ इस गाड़ी पर बैठकर नगर भ्रमण के लिए जाता था। निम्न चित्र में शेखावाटी जनपद के लोकप्रिय कवि रामेश्वर बड़िया बकरा गाड़ी के साथ खड़े हैं।
एक टिप्पणी भेजें