बहड़ सर्किल से लेकर रामपुरा बाईपास सड़क का शिलान्यास समारोह विरोध के बीच संपन्न हुआ।
गौरव पथ का धर्माणा के पास शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ । 40 फिट चौड़ी सड़क बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासी विरोध पर उतर गए और जमकर हुड़दंग किया। विधायक रतन जलधारी और भाजपा के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी हुई किन्तु विरोध के बीच शिलान्यास समारोह चलता रहा । शिलान्यास पट्टिका के पास महिलाओं ने कब्ज़ा कर लिया। विरोध के कारण विधायक रतन जलधारी शिलान्यास के लिए इंतज़ार करते रहे। शिलान्यास पट्टिका पर लगा अनावरण पर्दा तोड़ कर युवक फरार हो गए।
मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवा सहित कई पार्षद मौजूद कार्यक्रम में मौजूद थे। बढ़ता विरोध देख भाजपा नेता गाड़ियो में बैठ रवाना हो गए। नगर परिषद का 40 फिट वाला पत्र भी संलग्न है ।
गौरव पथ का धर्माणा के पास शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ । 40 फिट चौड़ी सड़क बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासी विरोध पर उतर गए और जमकर हुड़दंग किया। विधायक रतन जलधारी और भाजपा के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी हुई किन्तु विरोध के बीच शिलान्यास समारोह चलता रहा । शिलान्यास पट्टिका के पास महिलाओं ने कब्ज़ा कर लिया। विरोध के कारण विधायक रतन जलधारी शिलान्यास के लिए इंतज़ार करते रहे। शिलान्यास पट्टिका पर लगा अनावरण पर्दा तोड़ कर युवक फरार हो गए।
मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवा सहित कई पार्षद मौजूद कार्यक्रम में मौजूद थे। बढ़ता विरोध देख भाजपा नेता गाड़ियो में बैठ रवाना हो गए। नगर परिषद का 40 फिट वाला पत्र भी संलग्न है ।
एक टिप्पणी भेजें