मरीजों का यमराज नाम से संबोधित कर रहे थे SFI के छात्र वर्त्तमान व्यवस्था को |पूरी तरह से अब ये साफ़ हो चुका है कि वर्त्तमान चिकित्सक इमरजेंसी में जनता सरकार के खिलाफ है अभी अभी छात्रों से जब हमने बात की और कारण जानना चाहा तो सुरेश बगडिया ने बताया कि चिकित्सा मंत्री के हठधर्मी रवैये से जनता मर रही ही, फोन पर वो चिकित्सकों का ऐसे ट्रान्सफर करते हैं जैसे कोई ढाबे से सब्जी आर्डर कर रहा हो |
विकट समस्या है
चिकित्सक हड़ताल को लेकर सरकार की हठधर्मिता को लेकर मरीज की जान जा रही है दूसरी तरफ चिकित्सा मंन्त्री और भड़का रहे हैं इसी रवैये को लेकर ढाका भवन से लेकर कल्याण सर्किल होते हुये सैंकड़ों छात्रों ने एस.एफ.आई.के बैनर के नीचे क्लेक्ट्रेट के सामने पुतला दहन किया व सरकार को चेतावनी दी की सरकार चिकित्सको की मांग मानकर चिकित्सा व्यवस्था को सुधारे वरना युवा सड़क पर एक बड़ा आंदोलन लड़ेगा ।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुरेश थालौड़,सुरेश बगड़िया,कल्याण कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष सुभाष जाखड़,पूर्व अध्यक्ष सुरेश ढाका,विनोद ढाका,सूरेन्द्र खोखर,कन्हेयालाल,ओमप्रकाश डालमाश सहित सैंकड़ों युवा शामिल थे।



Post a Comment

और नया पुराने