छात्रसंघ अध्यक्ष रामावतार चौधरी के नेतृत्व में शेखावाटी विश्वविद्यालय कुलपति को दिया गया ज्ञापन जिसे रजिस्ट्रार ने रिसीव किया
इसमें मुख्य माँग विश्वविद्यालय प्रेवश के आवेदन तिथि को बढ़ाया जाए
हाल ही में जारी बीकॉम के रिजेल्ट में जो त्रुटियां हो रही है उनको दूर कर संशोधित परिणाम जारी करने तथा विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को स्टाफ की कमी के कारण धूप में खड़ा होना पड़ता है तो उनके लिये टिनशेट छाया की उचित व्यवस्था करवाई जाए
इस मौके पर अंकुर जांगिड़ महावीर गोलीया गजु गणेश सुरेन्द्र जांगिड़ रितिक जांगिड़ सौरभ लोकेश कुमावत विजय कुमावत विजय मंडिया हंसराज सहित अनेक छत्रनेता उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें