सीकर 06जुलाई: डीएसपी अधिकार दल की प्रेस कॉन्फ्रेंस गोपाल सदन सीकर में आयोजित की गई!पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सारडीवाल ने कहा कि राजस्थान में 1999 में जाट,बिश्नोई जैसी साधन संपन्न जातियों को ओबीसी में शामिल करने से मूल ओबीसी समाजो की शासन-प्रशासन में भागीदारी शून्य प्रायः हो गई है ओबीसी आरक्षण का वर्गीकरण आज की नितान्त आवश्यकता है ओबीसी आरक्षण वर्गीकरण को लेकर पार्टी की और से 30जुलाई सोमवार को राजस्थान बन्द का आव्हान किया है साथ ही ओबीसी आरक्षण वर्गीकरण,एससी एसटी को आबादी के अनुपात में आरक्षण,स्कूलो कॉलेजो में संविधान पढ़ाना अनिवार्य करना,राजस्थान के पुलिस थानों चौकियों में इंचार्ज पोस्टिंग में आरक्षण,राज्य कर्मचारियों को एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करवाना, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करवाने जैसी ज्वलंत मांगो को लेकर 19 अगस्त रविवार को रामलीला मैदान सीकर अधिकार रैली का आयोजन किया जाएगा!इस रैली में प्रदेशभर के हजारों लोग शामिल होंगे!इसी के साथ एडवोकेट अरुण जांगिड़ को डीएसपी अधिकार दल सीकर शहर अध्यक्ष मनोनीत किया!
प्रेस वार्ता में एडवोकेट फिरोज मुगल,झाबर सिंह मेहरा,योगेश सोनी,संदीप नायक,डीएसपी युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी किशोर दुल्हेपुरा,अनील मारोठिया, बगरनिया,राहुल मीणा,सुरेश कोलगरिया,धर्मेंद्र कुमावत,कार्तिक भारद्वाज सहित पैंतीस बिरादरी के कई लोग मौजूद रहे!यह जानकारी डीएसपी युवा मोर्चा सीकर शहर अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा ने एक प्रेस नोट जारी करके दी!
एक टिप्पणी भेजें