अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपके घर की बिजली आखिर गई कहा तो बता देंगे हमें आपकी बिजली मिल गई है और वह बर्बाद होती दिखाई दे रही है | सीकर के सबसे व्यस्ततम तिराहे पर कड़ी धूप में बिजली जलाकर अगर आप यह सोच रहे हैं कि बिजली विभाग कोई काम कर रहा है तो बता दे कि यह  बत्ती कल भी जल रही थी और आज भी धूप में रुकने का नाम ही नहीं ले रही है

गर्मियों के आते ही बिजली की बर्बादी को रोकने के लिए सरकार लाखों के इश्तेहार देती है और उन सभी इश्तेहारों का मजाक  उड़ाने का काम बिजली विभाग ने खुद ही ले रखा है और ये बर्बादी करके कह रहा है कि भाया म्हें तो इनयाह ही करषा, थाने दिक्कत है तो मना देखो |

आखिर यह बड़ी वाली लाइटें बिजली कितना खाती होगी इस बारे में जब हमने पड़ताल करी तो पता पड़ा  इस तरीके की एक flashlight जो टोल प्लाजा पर इस्तेमाल करी जाती हैं उसका महीने का खर्चा चार लाख रुपए तक आता है यानी हर दिन का खर्चा 12000 से भी ज्यादा और यह मान लें कि flashlight  10 घंटे रोजाना इस्तेमाल करी जाती है तो 1 घंटे का खर्चा ₹1200 तक आता है, शायद इतना एक साधारण परिवार पूरे महीने भी खर्च नहीं करता, इस हिसाब से हर घंटा बर्बाद हुई बिजली वह भी एक ही लाइट की आपके पूरे महीने के बिल के बराबर हो सकती है और इसी वजह से गर्मियों में बर्बाद- बिजली की वजह से आपको-हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है |जब हम कटौती  की बात उठाते हैं तो विभाग वाले कहते हैं बिजली चोरी हो रही है हम क्या करें या यह कहते हैं पीछे से ही बिजली नहीं आ रही है तो हम आगे कहां से दें और ऐसा कहकर अपना मुह मोड़ लेते हैं |

इस आदतन लापरवाह रवैये को रोकने के लिए इस खबर को नज़रंदाज़ न करें और इसको शेयर करें साथ ही बिजली वाले को बताएं अब उनके पीछे सीकर वाले पड़ गए हैं

Post a Comment

और नया पुराने