कुल मिलाकर  अब व्यवस्था अपनी पटरी पर आ गई है आज सुबह से ही बाजार में दुकानें खुल गई थी और लोगों की आवाजाही बिना रोक टोक चलती रही हालात का जायजा लेने  संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह औरा आई जी हेमंत  प्रियदर्शी पहुंचे | संभागीय आयुक्त और आईजी हेमंत प्रियदर्शी ने सीकर के तमाम इलाकों का पैदल चलकर अवलोकन किया

उन्होंने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लोगों को भाईचारा बना कर रखना और उपद्रवियों को किनारे करने की अपील करी , इसके बाद उन्होंने रघुनाथ जी के मंदिर में भी दर्शन किए और साथ ही में कलेक्टर भी गुप्ता और SP अखिलेश कुमार भी अधिकारियों को निर्देश देते दिखाई दिए

प्रशासन ने यह बात बिल्कुल साफ कर दी है कि अगर कोई भी उपद्रव मचाता दिखाई दिए तो उसके खिलाफ पूरी तरह सख्त हो जाएं और किसी भी तरह की कोई ढील न दें

जैसा कि आपको पता है कि कुछ उत्पाती युवकों ने आपसी पथराव को लेकर पूरे माहौल को प्रदूषित कर दिया था और गलतफहमियों के दौर में अफवाहों के बाजार गर्म रहा जिसकी वजह से बेवजह ही व्यवस्था बिगड़ गई और सीकर को इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ा


समाचार लिखे जाने तक भी मोबाइल इंटरनेट व्यवस्था पूरी तरह बंद है जो पहले शनिवार शाम को चालू होने वाला था फिर इतवार शाम का नाम लिया और अब सोमवार शाम हो चुकी है मगर ऐसा लग रहा है कि कल सुबह 10:00 बजे तक भी मोबाइल इंटरनेट बंद रहेगा और SMS सेवाएं भी बंद रहेंगी

Post a Comment

और नया पुराने