चिकित्सकों के राज्य स्तरीय समूह यानी अरिस्दा की सीकर इकाई अब बगावती तेवर दिखा रही है राज्य अरिस्दा की कोर कमेटी ने निर्णय लिया है कि 27 सितंबर की वीसी का संपूर्ण बहिष्कार रहेगा। सीकर अरिस्दा अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मण सिंह ओला के नेतृत्व में सभी चिकित्सक कल की वीसी का संपूर्ण बहिष्कार करेंगे उनका मानना है कि बहिष्कार से मुहिम को मजबूती मिलेगी एवं सरकार से अपनी मांगे मनवाने में यह सहायक सिद्ध होगी।
सीकर टाइम्स पहले ही बता चुका था कि चिकित्सक 27 सितंबर की वीसी से दूरी बना सकते हैं।
सीकर टाइम्स पहले ही बता चुका था कि चिकित्सक 27 सितंबर की वीसी से दूरी बना सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें