सीकर टाइम्स : पहले डोक्टरों की एसोसिएशन ने आज की वीसी का बहिष्कार करने का फैसला करा था और तेवर बगावती लग रहे थे मगर अचानक ही निर्णय आया कि सिर्फ काली पट्टी बांधकर करेगे विरोध दर्ज जैसा कि वो करते ही आये हैं | अचानक से हुए बदलाव को अलग अलग इकाई में समन्वय नहीं होना प्रतीत होता है | ऐसा भी लग रहा है जैसे चिकित्सक वर्ग दबाव में आ गया है | सीकर टाइम्स की पूरी नज़र बनी हुई है मसले पर
अंतिम समय में बदला फैसला, अब ARISDA काली पट्टी बांधकर करेगा विरोध दर्ज
Times
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें