राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव में सीकर स्थित चालीस हजार आबा़दी वाले राधाकिशनपुरा वासियों का 195 नंबर फाटक पर आरओबी बनाने का सपना धूलिधूसरित हो गया। सन्निकट सप्ताह में फाटक लगाने की रेलवे ने तैयारी कर ली है। यहाँ आरओबी बनाने के लिए विगत वर्ष रवि पालावत ने आमरण अनशन किया था। स्थानीय विधायक ने आगे की लड़ाई स्वयं लड़ने का आश्वासन देकर ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया था।
इसके बाद स्थानीय निवासियों ने सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ,रेल मंत्री पीयूष गोयल व डीआरएम सौम्या माथुर को ज्ञापन दिया गया। इस सब के बावजूद कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया। आंदोलनकारी गुटों में बंट गए। कार्य से पहले श्रेय लेने की होड़ लग गयी। एक वर्ग अंडर ब्रिज की मांग को लेकर अड़ा हुआ था तो दूसरे आरओबी के लिए। परिणामस्वरूप दुविधा में दोनों फंसे माया मिली न राम।
इसके बाद स्थानीय निवासियों ने सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ,रेल मंत्री पीयूष गोयल व डीआरएम सौम्या माथुर को ज्ञापन दिया गया। इस सब के बावजूद कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया। आंदोलनकारी गुटों में बंट गए। कार्य से पहले श्रेय लेने की होड़ लग गयी। एक वर्ग अंडर ब्रिज की मांग को लेकर अड़ा हुआ था तो दूसरे आरओबी के लिए। परिणामस्वरूप दुविधा में दोनों फंसे माया मिली न राम।
एक टिप्पणी भेजें