पीयूष शर्मा (सीकर): जो लोग सुबह सुबह पुडिया के बिना ठीक से पेट साफ़ भी नहीं कर पाते और पुडिया के सबसे बड़े भक्त हैं उनके साथ भयंकर धोका हो गया है | राधाकिशन पूरा में अभी अभी एक नकली पुडिया बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है जहाँ पर हर प्रकार की पुडिया बनायीं जा रही थी | कुछ समय से पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी क्यूंकि स्वाद में हेर फेर हो रहा था और इसका कारण पता नहीं पड़ रहा था |

बड़े पैमाने पर चल रहा था नकली पुडिया का काम 

जिस पैमाने पर काम हो रहा था उस से लगता है कि अगर सीकर में कोई भी पुडिया का उपभोगता है तो उसने जरुर ही नकली माल खाया होगा | इस धोके से पुडियाबाज सदमे में आ सकते हैं

वन्दे मातरम चोक से आगे 

राधाकिशन पूरा में वन्दे मातरम चोक से थोडा आगे ताराचंदजी के भट्टे के पास पकड़ी गई है नकली फैक्ट्री




Post a Comment

और नया पुराने