चुनाव के साल में रैली और सभाएं आम हैं मगर वो सभी मुद्दे अब दोबारा सामने आ रहे हैं जिनसे सभी दल दूर भागते हैं जिनमें एक संवेदनशील मुद्दा है सवर्ण आरक्षण | श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के सुप्रीमो सुखदेव सिंह गोगामेडी ने 8 अप्रैल को सभा बुलाई है जो अब प्रशासन के लिए सरदर्दी का कारण बनेगी, गोगामेडी का कहना है कि आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलेगा तभी कमज़ोर वर्ग फायदे में आएगा |

आरक्षण का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा: गोगामेडी 

उनका कहना है कि अभी ऐसे माँ बाप के बच्चे आरक्षण ले रहे हैं जिनके माँ बाप को पहले से ही आरक्षण का लाभ मिला हुआ है और उनको सभी सुविधाएं मिली हैं जिनके सामने गरीब दलित मुकाबला करने में सक्षम नहीं है | सिर्फ गरीब दलित ही नहीं बल्कि गरीब सवर्ण भी इस व्यवस्था में पिछड रहे हैं | सुखदेव सिंह गोगामेडी की मांग है कि जो आरक्षण कमज़ोर के काम नहीं आ रहा और शक्तिशाली लोग इस्तेमाल कर रहे हैं वो देश को आगे नहीं ले जा पायेगा

Post a Comment

और नया पुराने