आसाराम संत के भेस मे बालात्कारी निकला। आसाराम का असली नाम असुमल हरपलानी है, बलात्कारी बाबा ने अपना नाम ख़ुद ही आसाराम रख लिया था
जोधपुर मे कोर्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि न्याय मिलने मे देरी हो सकती है पर मिलता जरूर है। अब आसाराम मरने तक जेल में ही रहेगा। वारदात से जुड़े 4 में से तीन गवाहों की तो हत्या भी हो चुकी है मगर अब जब फ़ैसला आ गया है ऊपरी कोर्ट में जाने पर भी ज़्यादा बड़ा फेरबदल नहीं होने की संभावना है।
जोधपुर मे कोर्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि न्याय मिलने मे देरी हो सकती है पर मिलता जरूर है। अब आसाराम मरने तक जेल में ही रहेगा। वारदात से जुड़े 4 में से तीन गवाहों की तो हत्या भी हो चुकी है मगर अब जब फ़ैसला आ गया है ऊपरी कोर्ट में जाने पर भी ज़्यादा बड़ा फेरबदल नहीं होने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें