श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव उम्मेद सिंह करीरी ने बयान जारी कर 2 अप्रेल बंद के दौरान तोड़फोड़ को गलत ठहराया है । दो दिन पहले पुलीस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ उन्हें भी पाबंद कर लिया था जब वे सवर्ण आरक्षण को लेकर जयपुर में अनुमति नहीं मिलने के बाद भी रैली आयोजित कर रहे थे। प्रशासन ने तुरत फुरत संदेश भिजवा कर बातचीत की जिसके बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने रैली व महापड़ाव को 15 दिन के लिए टाल दिया

करीरी ने क्षत्रिय समाज से आह्वान किया है कि 10 अप्रेल के बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई तोड़फोड़ की घटना न हो।  इस बयान से प्रशासन ने भी चैन की सॉंस ली है। बता दें कि कुछ समय पूर्व पद्मावती फिल्म की रीलीज के दौरान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने 18 राज्यों में आंदोलन किया था जिसके चलते देश के बड़े भाग में अव्यवस्था की स्थिति फैल गई थी। 




Post a Comment

और नया पुराने