22July,18 Sikar: छात्रसंघ अध्यक्ष रामावतार चौधरी के नेतृत्व में साइंस कॉलेज में PG प्रेवश आवेदन की तिथि बढ़ाने कॉलेज में पीने के पानी की सुविधा UG के एडमिशन फीस को कम करने की मांग को लेकर किया प्राचार्य का घेराव इस दौरान गणेश सैनी, सुभाष भामू , बुलेश मीणा, विकास मीणा,अजय चौधरी, रामचंद्र रुयल, मनीष, पपु कुमावत, नन्दू कुमावत सहित अनेक छात्रसंघ पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
रामावतार चौधरी ने कहा कि छात्र परेशान है इसलिए समस्या का निदान शीघ्र नही हुआ गयी तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिससे पढाई खराब होगी
एक टिप्पणी भेजें