फतेहपुर। उदय सेवा संस्थान की ओर फतेहपुर के वार्ड नं 9 छोटी मस्जिद के पास महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई सेंटर खोला जाएगा। जिसके पोस्टर विमोचन ख्वाजा नजमुद्दीन साहब की दरगाह के सज्जादानशीन एवं मुतवल्ली पीर गुलाम नशीर सुलेमानी चिश्ती अल फारूकी ने किया। इससे पहले सज्जादानशीन ने  ख्वाजा नजमुद्दीन की मजार  पर चादर पेश कर दुआ करवाई । साथ ही पीर साहब ने  संस्था के पदाधिकारियों के दस्तारबंदी की। संस्था के अध्यक्ष डॉ जाकिर बडगुजर ने बताया कि महिलाओं के उत्थान एवं स्वरोजगार हेतु फतेहपुर में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। जिसमें महिलाओं व बालिकाओं को सिलाई सिखाइ जाएगी , ताकि महिलाएं सशक्त बने। महिलाओं को दक्ष प्रशिक्षक ट्रेनर द्वारा  प्रशिक्षण दिया जाएगा।बडगुजर ने बताया संस्था का प्रयास है कि हर तहसील में फ्री सिलाई सेंटर खोला जाए । फतेहपुर के बाद जिला मुख्यालय सीकर में भी सेंटर खोला जायगा। इस मौके पर एडवोकेट आकाश नेहरा, युथ विंग के अध्यक्ष रहीस खान,  एडवोकेट मयंक, संदीप नेहरा, सलीम कुरेशी, जावेद गुचिया , सादिक सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।





Post a Comment

और नया पुराने