सीकर  7 अगस्त को ओबीसी आरक्षण वर्गीकरण की मांग को लेकर किये गए नेशनल हाइवे जाम ओर वाहनों में तोड़फोड़ के मामले के मुख्य मुल्जिम डीएसपी अधिकार दल प्रदेश महासचिव किशोर दुल्हेपुरा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया जहाँ कोर्ट ने जमानत पर रिहा किया इस पर डीएसपी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और नारे लगाए
दुल्हेपुरा जब हाईवे पर जाम लगाकर बैठे थे तो पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार किया था मगर महिलाओं ने जीप घेर ली और दुल्हेपुरा को वापस उतार लिया था। आज DSP अधिकार दल के कार्यकर्ताओं के साथ दुल्हेपुरा ने खुद पहुंचकर गिरफ्तारी दी व जनानत लेकर रिहा हुए



Post a Comment

और नया पुराने