जयपुर : मोदी लहर के दौरान जितने भी कांग्रेस प्रत्याशी जीते थे उनको लिस्ट घोषित करने के बगैर ही नामांकन करने के लिए अंदर ही अंदर कह दिया गया है और इसी क्रम में कल  गोविन्द डोटासरा और नारायण सिंह के सुपुत्र अपना नामांकन दर्ज करवाएंगे, इसके साथ ही निर्दलीय विधायक नन्द किशोर महरिया ने भी कांग्रेस ज्वाइन करके अपनी दावेदारी पेश करी हुई है इसी के चलते उनकी सीट भी फतेहपुर से पक्की मानी जा रही है| सूत्रों की माने तो नन्द किशोर महरिया सीकर सीट की भी दावेदारी कर रहे हैं मगर राजेंद्र पारीक भी दिल्ली जमे हुए हैं जिन्होंने पूरे सत्र के दौरान जमकर जन संपर्क किया था और इस बार हवामहल सीट पर सुनील शर्मा ने पुरजोर तरीके से दावेदारी पेश कर रखी है ऐसे में बीच का रस्ता निकालते हुए सभी को अपनी अपनी जगह सीट देना कांग्रेस के लिए सबसे आरामदायक स्तिथि रहेगी | इस बार राहुल गाँधी ने भी साफ़ कर दिया था कि किसी भी पैराशूट कैंडिडेट को नहीं थोपा जाएगा, जिसके पास पैराशूट दिखा उसे राहुल गाँधी काट देंगे |  सीकर सीट से भाजपा ने जैसे ही रतन जलधारी को घोषित किया है वैसे ही पारीक के भी सीकर सीट के आसार बढ़ गए हैं, पहले खबर आ रही थी कि वाहिद चौहान एनसीपी से टिकट लेंगे जिसके साथ कांग्रेस का तालमेल है |  पूरी स्तिथि  आज  शाम तक साफ़ हो जाने की उम्मीद है

Post a Comment

और नया पुराने