जयपुर : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा 'धारा 370को हटाए केंद्र सरकार,सभी दल हैं केंद्र सरकार के साथ,कांग्रेस भी इसमें पूरी तरह से सरकार के साथ,पाकिस्तान को घर में घुसकर सिखाएं सबक,अब वक्त है बदला लेने का' |

इसके पहले प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और ,शहीद वीर भारत माँ के सपूत श्यो राम जी के पार्थिव शरीर के दर्शन कर, श्रद्धांजलि अर्पित की|

केंद्र सरकार को बड़ा फैसला लेने से पहले सभी पार्टियों को साथ लेकर चलना पड़ता है ऐसे में राजस्थान के मंत्री जब पूरी तरह से पाकिस्तान के ऊपर बरसे हैं और धारा 370 पर इतना बड़ा बयान दे दिया है तो इसमें पार्टी की सहमति शामिल होगी इसमें कोई संदेह नहीं | प्रताप सिंह के इस बयान के बाद राज्यभर में उनकी तारीफें की जा रही है

पूरी कांग्रेस पार्टी सेना और केंद्र सरकार के साथ है |

खाचरियावास ने कहा "राजस्थान सरकार द्वारा हमारे देश के महावीर भारत माँ के सच्चे सपूत शहीदों के परिवार को 25 लाख रुपए नकद, एक परिजन को सरकारी नौकरी, शहीदों के माता—पिता के नाम से 3 लाख रुपए की सावधि जमा, शहीदों के बच्चों की पूरी शिक्षा मुफ्त, शहीद के नाम से सार्वजनिक स्थलों का नामकरण होगा, रोडवेज में शहीदों के परिजनों को मुफ्त यात्रा |

सीधा हमला हो पाकिस्तान पर 

उन्होंने कहा कि यह सहायता से हम कोई बहुत बड़ा काम नही कर रहे है , सीधा हमला हो पाकिस्तान पे , यही पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके पहले उन्होंने पोस्ट डालकर लिखा था "आतंकवादियों ने कायरता की हद पार कर दी है और अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, अब वक्त आ गया है जब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारना होगा, इस आतंकवादी हमले में राजस्थान के सपूत भी शहीद हुए इन सभी शहीद परिवारों के साथ राजस्थान की सरकार इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से साथ खड़ी है, शहीदो का परिवार अकेला नहीं है पूरा राजस्थान और देश उनके साथ है।"

साथ ही उन्होंने कविता की ये पंक्तियाँ भी साझा की

झंडा झुका कर देश शर्मिंदा नही चाहिए,
बस खोखली हुंकार या निंदा नही चाहिए, 
अब यह जरूरी है अमन के वास्ते जंग हो,
गद्दार हमको एक भी जिंदा नही चाहिए


Post a Comment

और नया पुराने