ऊरी के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक जब हुई थी तब किसी ने सोचा नहीं था और अब भी जो होगा वो मीडिया में बताकर नहीं होगा फिर भी जो कयास लगाए जा रहे हैं उसमें सबसे बड़ा कयास है कि आतंकी हाफिज के दिन पूरे हो गए,  अब वो दुनिया में कहीं भी सुरक्षित नहीं है | बेशर्म पाकिस्तान ने जिस प्रकार हाफिज को प्राइम मिनिस्टर के बराबर सहूलियतें दे रखी हैं और चीन हाफिज को आतंकी घोषित करने में रोड़ा अटका रहा है वहां सबसे बड़ा काँटा यही प्रतीत होता है जिसके जरिये पाकिस्तान की तो हेकड़ी निकलेगी ही साथ ही चीन के नाम से आतंक के आका अपने इन्शुरन्स को समझते थे उसका भी हिसाब हो जाएगा |

फ़ौज को जो करना है करे, पूरी छूट है 

यक़ीनन मोदी पहले प्रधान मंत्री हैं जिन्होंने फ़ौज को एडवांस में पूरी छूट दे दी है जो किसी भी देश के प्रधान मंत्री के लिए बहुत बड़ा रिस्क है क्यूंकि पाकिस्तान में तो फ़ौज को पूरी छूट है ही और उसकी हालत भी इसी वजह से है मगर भारत के जांबाज़ केवल जांबाज़ी में ही नहीं बल्कि संविधान की रक्षा करने में भी दुनिया में सबसे आगे हैं इसलिए कुछ समय के लिए मोदी ने जो फ़ौज को खुली छूट दे दी है उसकी वजह से पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरे देश में जहाँ जहाँ भी आतंकी किसी भी प्रकार से भारत के खिलाफ साजिश करने में लिप्त थे वो सभी सबसे बुरे समय में आ गए हैं जो कहीं भी उड़ाए जा सकते हैं 

कांग्रेस के तेवर भी पाकिस्तान के लिए हैरानी 

पाकिस्तान समय समय पर भारत के आंतरिक मसलों पर कभी किसी कभी किसी पार्टी के कसीदे पढ़ कर फूट डालने की कोशिश करता रहा है मगर पाकिस्तान की कोशिशों से भी विपक्ष का तिनका भी देशहित वाले फैसलों में इधर से उधर नहीं हुआ उल्टा कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने एडवांस में घोषणा कर दी है कि सरकार जो भी फैसला लेगी उसमें उनकी भी एडवांस सहमति है, पूरा देश एकजुट देख पाकिस्तान के हुक्मरानों को पसीने आ गए हैं क्यूंकि उनको नहीं पता कौन कौन अभी फ़ौज के निशाने पर हैं जिसके हाथ भी खुले हुए हैं 

Post a Comment

और नया पुराने