विधान सभा चुनाव में RLP की मौजूदगी से सीकर विधान सभा सीट तकरीबन फंस गयी थी

कहाँ से फंसे थे वोट 

RLP को 90 फ़ीसदी वोट मुस्लिम बाहुल्य और जाट ग्रामीण क्षेत्रों से मिले थे जो कांग्रेस के परंपरागत वोट थे बेहद छोटा प्रतिशत  भाजपा का भी प्रभावित हुआ था मगर वो न के बराबर था
INC 83472 43.86% Rajendra Pareek
BJP 68292 35.88% Ratanlal Jaldhari
RLP 28906 15.19% Wahid Chowhan
NOTA 2031 1.07% Nota
CPI(M) 1676 0.88% Abdul Qaiyoom Qureshi

बेनीवाल खुद इस बात को कई बार कह चुके हैं 

बेनीवाल ने कई बार कहा है कि उनकी पार्टी की वजह से कांग्रेस को नुक्सान हुआ है और कांग्रेस की कई सीटें जीती हुई हारी जा चुकी हैं ऐसे में खुद बेनीवाल की ही बात मान लें तो उनकी पार्टी का चुनाव में नहीं होना सीधे तौर पर कांग्रेस का ही डैमेज कम करेगा 

समझिये क्या होने वाली है स्तिथि 

विधान सभा चुनाव और लोक सभा चुनाव के बीच बहुत कम अंतर रहने की वजह से बहुत ज्यादा वोट परसेंट का बदलाव नहीं होने वाला है मगर इस समय RLP को भाजपा ही मानकर एक प्रतिशत तक भाजपा का वोट विधान सभा क्षेत्र से बढ़ सकता है वहीँ कांग्रेस को इसका सोलह प्रतिशत फायदा होने वाला दीखता है 

Post a Comment

और नया पुराने