डीडवाना - कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान बबीता फोगाट आज डीडवाना दौरे पर रही जहां उन्होंने जेम्स इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन किया बबिता फोगाट ने दीप प्रज्वलित कर स्कूल भवन का फीता काटकर स्कूल का विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर डीडवाना विधायक चेतन डूडी व लाडनू विधायक मुकेश भाकर मौजूद रहे साथ ही डीडवाना प्रधान गुला राम ढाका प्रधान जाला राम भाकर भाजपा नेता रामकिशन खीचड़, कर्नल नन्दकिशोर ढाका,उपप्रधान,सरपंच बाबूलाल पायली, सरपंच रामस्वरूप गोदारा, बजरंग लाल रणवा, RLP के महिपाल महला,प्रोफेसर कर्ण सिंह,डॉ. सोहन चौधरी, सज्जन कुमार फोगाट, सालासर मंदिर के पुजारी श्रीराम पुजारी,चेनाराम जी बडायली, भगीरथ रुलानिया सहित अनेक जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारी ASP नितेश आर्य भी मौजूद रहे सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग भाग लेने पहुंचे स्कूल के चेयरमेन राजेंद्र नेहरा ने बताया कि स्कूल इंग्लिश मध्यम की है जिसमें प्लेग्रुप, एलकेजी, यूकेजी से लेकर आठवीं क्लास तक शिक्षा दी जाएगी आधुनिक कक्षा कक्ष व सभी सुविधाओं से युक्त भवन तैयार कर डीडवाना में नेहरा परिवार द्वारा एक बहुत ही नायाब स्कूल तैयार कर शिक्षा का आगाज किया किया है पिछले कई सालों से GEMS स्कूल के निदेशक सुरेन्द्र नेहरा शिक्षा जगत से जुड़े हुए हैं जिन्होंने अब आधुनिक युग को देखते हुए इंग्लिश मध्यम का स्कूल का शुभारम्भ किया है इसी सत्र से यह स्कूल प्रारंभ होगा जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर तरह से प्रयास किए जाएंगे ।

Post a Comment

और नया पुराने