कुछ समय पहले सीकर टाइम्स पर एनालिसिस बताया गया था जहाँ बेनीवाल के प्रचार क्षेत्र में कांग्रेस के वोट प्रतिशत बढ़ने की बात बताई थी मगर क्यूंकि बेनीवाल ने मोदी के नाम से वोट हासिल किये थे इसलिए उनके कार्यकर्ता इस खबर पर संगठित रूप से प्रतिक्रिया दे रहे थे | मगर अब उन सभी कार्यकर्ताओं के मायूस होने की बारी है क्यूंकि बेनीवाल ने खुदने इसका एलान किया है कि उनकी वजह से कांग्रेस के विधायक जीते

बार बार नयी कहानी आ रही है मगर डाटा क्या कहता है 

पहले बेनीवाल कह रहे थे कि उनकी वजह से कांग्रेस को चालीस सीट का नुकसान हो गया जिसके बाद उनकी पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन कर 2014 की करारी लोक सभा हार को मोदी लहर के सहारे जीत में बदल दिया मगर अब वो कह रहे हैं कि उल्टा उनकी वजह से कांग्रेस के बीस से ज्यादा सीटें जीती गई , डाटा के हिसाब से माना जाए तो विधान सभा में आंशिक रूप से कांग्रेस को बेनीवाल की पार्टी का नुक्सान मगर लोक सभा में उनकी प्रचार वाली जगह पर कांग्रेस का डेड प्रतिशत वोट बढ़ा था, इसपर पूरी रिपोर्ट पहले ही दी जा चुकी है

नागौर से सटे सीकर जिले में तो कांग्रेस ने किया था अभूतपूर्व प्रदर्शन 

रालोपा ने नागौर के अलावा जोधपुर, बाड़मेर में भी उपस्तिथि दर्ज कराने की कोशिश की थी मगर सीकर में तो कांग्रेस की कायापलट ही हो गई थी, यहाँ सभी आठों सीट कांग्रेस के पाले में चली गई थी जिनमें चार सीट ही मानी जा रही थी और इसके एनालिसिस करने पर रालोपा का भाजपा के वोट ख़राब करना एक बड़ा कारण रहा था

बेनीवाल को समर्थक प्रधानमंत्री की तरह देख रहे हैं 

कांग्रेस का नाम लेकर भाजपा को पटखनी देकर और भाजपा का नाम कांग्रेस को पठखनी देने वाले हनुमान राजनीती में दोनों पार्टियों के रणनीतिकारों पर भारी पड़ रहे हैं, उनके समर्थकों को ये विश्वास है कि वो जल्द ही प्रधानमंत्री बनेंगे 

Post a Comment

और नया पुराने