वीसा की जरुरत नहीं है मगर गाडी पास होनी चाहिए | अगर इन गर्मियों आप अपनी गर्मी उतारने के लिए कहीं घूम कर आना चाहते हैं तो बता दें कि सड़क द्वारा बैंकाक पहुँचने का रास्ता खुल गया है | सीकर से जाने के लिए पहले तैयार हो जाना कि इसमें 70-80 घंटे लगेंगे और 4400 किलोमीटर का सफ़र है | 3-4 लोगों को अगर गाडी चलानी आती है तो बढ़िया माइलेज देने वाली बोलेरो के द्वारा दस लोगों का ग्रुप 15000 के डीजल में बैंकाक पहुँच सकता है, इतना तो दिल्ली से उड़कर बैंकाक की हवाई टिकेट का एक यात्री का किराया होता है | मतलब 1500 रूपये प्रति यात्री | ये रास्ता दिल्ली से नहीं बल्कि हमने सीकर से कैलकुलेट करा है |

बंकोक में वीसा ओन arrival मिलता है तो वहां पहुँच कर आराम से वीसा मिल जाएगा | अगर इतना ही आपके लिए काफी नहीं है तो बता दें कि इस यात्रा में आप बर्मा होते हुए निकलेंगे मतलब 2 देश की यात्रा एकसाथ | रस्ते की डिटेल गूगल मैप्स पर देख सकते हैं जिसको हमने लिंक बना दिया है (यहाँ क्लिक करें)
ज्यादा यात्रा करने वालों की माने तो इतना बढ़िया रास्ता है और रस्ते में इतने बढ़िया शहर आयेंगे इसलिए रुक रुक कर जाना सही रहेगा, एक बार में 400 किलोमीटर चलो और अच्छी जगह पहुँच जाओ, वहां 2 ही कमरे किराये पर लो और सभी 10 यात्री मिलकर पैसे बचाओ | एक दिन शहर घूमो और और अगले दिन दुसरे शहर के लिए निकल जाओ | दस दिन में पूरा भ्रमण करते हुए पहुँचो और वापसी में अलग दस शहर घूम लो | एक ट्रिप में आराम से 20 बड़े शहर और एक दस दिन थाईलैंड में घूमने के लगा लो तो पूरे महीने का इंतज़ाम हो जाता है |
इसके लिए बता दें कि थाईलैंड से कम्बोडिया भी जाया जा सकता है और वहां भी वीसा ओन arrival मिल जाता है तो बढ़िया से प्लान करो और गर्मी में पकने से बढ़िया है कि बैंकाक का मज़ा लो |

बैंकाक में होटल सस्ते से लेकर महंगे तक मिल जाते हैं | सस्ते होटल वो भी एयर कंडीशनिंग के साथ 500 बाथ (600 रूपये ) में मिल जाता है और मेहेंगे की तो कोई लिमिट है नहीं, जितना पैसा है वैसा होटल मिल जाएगा |



Post a Comment

और नया पुराने