सीकर टाइम्स के संवाददाता डॉ यशवंत चौधरी ने राजपूत सभा अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाडा से फोन पर बात की और उनसे खबर की पुष्टि चाही तो उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए न हाँ की और न ही ना कि मगर एक बात पूरी जोर शोर से रखी कि उनका ध्येय पूरे क्षत्रिय समाज के साथ सर्व समाज को एकसाथ लेकर चलने का है
लोटवाडा : हेल्लो यशवंत, आप लोग(मीडिया) किसी को भी चुनाव लडवा देते हो, अभी ऐसा कोई प्रोग्राम नहीं है मैं अभी एक बड़े पारिवारिक कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त हूँ और फोन पर फोन आ रहे हैं |
सीकर टाइम्स : क्या खबर पूरी तरह गलत है? आप राजनीती में कदम नहीं रख रहे हैं ?
लोटवाडा: मैंने सिर्फ समाज के लिए कार्य किया है, आप तो जानते हैं यशवंत कि मेरा ध्येय राजनीती नहीं, समाज को एकजुट करना रहता है, सिर्फ क्षत्रिय समाज ही नहीं बल्कि पूरा सर्वसमाज एकजुट होकर ही देश को आगे ले जा पायेगा
सीकर टाइम्स: जानते हैं सर इसलिए तो मानते हैं कि आपकी उदारवादी छवि के कारण आपको सर्वसमाज से समर्थन लेने में परेशानी नहीं आएगी, इसलिए राजनेतिक पार्टियों को आपसे लाभ मिलेगा
लोटवाडा: अरे नहीं मैं एक सरल इंसान हूँ ऐसा कुछ नहीं है
सीकर टाइम्स: मीडिया के पास खबर आती है तो कोई बात तो होती ही है, ETV पर भी पट्टी चल रही है, चलिए आपका ज्यादा समय नहीं लेंगे सिर्फ ये बता दीजिये कि अगर समाज की भलाई के लिए ही राजनीती में आना पड़े तो आपका फैसला क्या रहेगा?
लोटवाडा: मुझे पता है आप मुझे कहाँ ले जा रहे हैं, अभी मुझे पहले विभाजित समाज को एकत्रित करना है, राजनीती के लिए कई उम्दा लोग पहले ही मौजूद हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं, आप राजपूत सभा भवन पधारिये आपको चाय पिलाते हैं
सीकर टाइम्स: हा हा जरुर सर, हम तो इसके लिए तैयार ही हैं, जल्दी ही कैमरा लेकर आते हैं, शुभ रात्रि
लोटवाडा: हा हा, जरुर जरुर, आपको कड़क चाय पिलायेंगे, शुभ रात्रि
राजपूत सभा अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाडा से हुई बातचीत के मुख्य अंश
सीकर टाइम्स : हेल्लो गिरिराज जी, आपको बधाई कांग्रेस से आप चुनाव लड़ रहे हैंलोटवाडा : हेल्लो यशवंत, आप लोग(मीडिया) किसी को भी चुनाव लडवा देते हो, अभी ऐसा कोई प्रोग्राम नहीं है मैं अभी एक बड़े पारिवारिक कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त हूँ और फोन पर फोन आ रहे हैं |
सीकर टाइम्स : क्या खबर पूरी तरह गलत है? आप राजनीती में कदम नहीं रख रहे हैं ?
लोटवाडा: मैंने सिर्फ समाज के लिए कार्य किया है, आप तो जानते हैं यशवंत कि मेरा ध्येय राजनीती नहीं, समाज को एकजुट करना रहता है, सिर्फ क्षत्रिय समाज ही नहीं बल्कि पूरा सर्वसमाज एकजुट होकर ही देश को आगे ले जा पायेगा
सीकर टाइम्स: जानते हैं सर इसलिए तो मानते हैं कि आपकी उदारवादी छवि के कारण आपको सर्वसमाज से समर्थन लेने में परेशानी नहीं आएगी, इसलिए राजनेतिक पार्टियों को आपसे लाभ मिलेगा
लोटवाडा: अरे नहीं मैं एक सरल इंसान हूँ ऐसा कुछ नहीं है
सीकर टाइम्स: मीडिया के पास खबर आती है तो कोई बात तो होती ही है, ETV पर भी पट्टी चल रही है, चलिए आपका ज्यादा समय नहीं लेंगे सिर्फ ये बता दीजिये कि अगर समाज की भलाई के लिए ही राजनीती में आना पड़े तो आपका फैसला क्या रहेगा?
लोटवाडा: मुझे पता है आप मुझे कहाँ ले जा रहे हैं, अभी मुझे पहले विभाजित समाज को एकत्रित करना है, राजनीती के लिए कई उम्दा लोग पहले ही मौजूद हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं, आप राजपूत सभा भवन पधारिये आपको चाय पिलाते हैं
सीकर टाइम्स: हा हा जरुर सर, हम तो इसके लिए तैयार ही हैं, जल्दी ही कैमरा लेकर आते हैं, शुभ रात्रि
लोटवाडा: हा हा, जरुर जरुर, आपको कड़क चाय पिलायेंगे, शुभ रात्रि
एक टिप्पणी भेजें