शेखावाटी में कद्दावर नेता और दांताराम गढ़ के वर्त्तमान विधायक के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना एक प्रेरक प्रसंग है | चाहे कोई भी सेलेब्रिटी हो या राजनेता हो उसके फेन अगर उसके नाम से किसी की जान बचा लेने का संकल्प करते हैं इससे बेहतर प्रदेश और संपूर्ण देश के लिए क्या होगा

तेरह मार्च को है रक्तदान शिविर/ नारायण सिंह का जन्मदिन 

अमूमन हम किसी राजनेता के प्रचार से जुडी कोई भी खबर नहीं छापते मगर ऐसे प्रेरणादायक प्रसंग हों तो यही नहीं आगे भी छापेंगे और कवर भी करेंगे | इसके पहले राजकुमार शर्मा के जन्मदिन पर भी उनके कार्यकर्ताओं ने शिविर का आयोजन किया था और सीकर टाइम्स ने उसे कवर किया था देखिये विडियो

अतिउत्साहित भी न बनें कार्यकर्ता 

कोंग्रेस कार्यकर्ता कमल राड़ ने बताया कि उन्हें अपने प्रियजन के लिए पिछले महीने ही रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मगर वो दोबारा से रक्तदान करना चाहते हैं क्यूंकि ये मौका उनके पसंदीदा नेता के जन्मदिन का है | ऐसे कार्यकर्ता हर पार्टी और हर नेता के लिए मजबूत स्तम्भ होते हैं मगर डाक्टरी सलाह के अनुसार कम से कम तीन महीने का अंतर रखना जरुरी है इसलिए कार्यकर्ता अतिउत्साही भी न बनें, आपके नेता के लिए अपने इतना सोचा उससे भी वो आपकी भावना समझ जायेंगे , बाकि व्यवस्था बनने में आपकी मदद ही काफी है | आप आज प्रण कर लें और तीन महीने के बाद डाक्टरी सलाह के अनुसार उनके नाम पर रक्तदान करें 

Post a Comment

और नया पुराने