अखंड abvp की तरफ से साइंस कॉलेज सीकर में छात्रसंघ अध्यक्ष रामावतार चौधरी की अध्यक्षता में छात्रसभा का आयोजन किया गया जिसमें आगामी छात्रसंघ चुनाव की रणनीति तैयार करने तथा नये कार्यकर्ताओ को जोड़ने नए प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिये हेल्प लाइन जारी करने तथा स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल एग्जाम में हो रही समस्याओं तथा प्रेक्टिकल से वंचित स्टूडेंट्स को शीघ्र फिर से एग्जाम दिलवाने सहित कॉलेज विकास के मुद्दों पर चर्चा करके विभिन्न मांगों के लिये प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया
प्रदेश अध्यक्ष मिलन चौधरी जिलाध्यक्ष मोहन गुजर ने सभा को संबोधित करते होए नए कार्यकर्ताओ का स्वागत किया
इस मौके पर जिलामंत्री गैनेश सैनी रामावतार चौधरी नंदू कुमावत पपु कुमावत हंसराज गुजर महावीर गोलीया बबिता गीता विजय कुमावात सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें