सीकर टाइम्स : कम समय में एक करोड़ व्यू हो गए सबसे महत्त्वपूर्ण बात ये है कि सभी वीडियो ओरिजिनल कंटेंट के हैं | ज्यदातरह कंटेंट क्रिएटर्स व्हाट्सप्प पर आयी खबर को यूट्यूब पर डालकर मस्त हो जाते हैं मगर सीकर टाइम्स ने ऐसा नहीं किया जबकि हमारे वीडियो को कई लोगों ने डाउनलोड करके दोबारा अपलोड किया जिसकी कॉपीराइट रिपोर्ट हमारे पास आई तो भी हमने सभी कॉपीराइट स्ट्राइक्स को इग्नोर कर दिए क्यूंकि खबरें फ़ैलाने का लिए ही होती हैं, छिपाने के लिए नहीं | आप भी अगर कोई पोर्टल शुरू करना चाहते हैं तो कंटेंट ओरिजिनल रखें जिससे जल्द ही लोग आपको जानने लग जाएंगे

फेसबुक पर क्या चल रहा है?

फेसबुक पर तो सीकर टाइम्स ही चल रहा है क्यूंकि सीकरवासियों के आशीर्वाद से कई वीडियो इतने पॉपुलर हो  चार पांच करोड़ से ऊपर ही व्यू हो चुके हैं | फेसबुक पर अलग से स्टेटिस्टिक्स नहीं होते मगर हमारी जानकारी में पांच वीडियो मिलकर दो करोड़ पूरे कर चुके हैं |

सीकर के नाम से न्यूज़ पोर्टल बनाने को मना किया था कई लोगो ने 

कई मित्रों के अलावा अन्य लोगों ने भी कहा था कि इसका नाम केवल एक शहर का मत रखो क्यूंकि इस तरह का प्रयास जल्द ही नेशनल मीडिया को टक्कर देगा मगर हम भी असल सीकरवासी हैं जो थोड़े जिद्दी होते हैं |

Post a Comment

और नया पुराने