जयपुर: दांतारामगढ़ के निवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता एडवोकेट कमाल राड को यूथ कांग्रेस IT सैल का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। जानकारी देते हुए कमल ने बताया कि यह उनके लिए बड़ी ज़िम्मेदारी है और प्रदेश भर के युवाओं को जोड़ने के लिए वह अध्यक्ष मनुभाई और कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की आशाओं पर खरे उतरेंगे। कमल राड़ दांतारामगढ़ में राड की ढाणी के निवासी है दॉंतारामगढ में त्रिकोणीय मुक़ाबला होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नारायण सिंह के बेटे वीरेंद्र सिंह को जीत मिली थी जिसमें युवाओं का बड़ा योगदान रहा था। यही से कामरेड अमरा राम भी माकपा के उम्मीदवार थे और किसान आंदोलन के समय माकपा ने बहुत से युवाओं को जोड़ा था जिसकी वजह से मुक़ाबला कड़ा हो चला था। युवाओं को कांग्रेस पार्टी से माकपा की तरफ़ जाने से रोकने का अहम कार्य कमल राड और उसकी टीम के खाते में गया, जिसकी वजह से कांग्रेस की उम्मीदवारी सुनिश्चित की जा सकी।
एक टिप्पणी भेजें