टाॅपर्स व फेकल्टीज ने दिए स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स के सवालों के जवाब

सीकर. मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देशभर में ख्याति प्राप्त एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का प्रतिभा सम्मान समारोह ‘स्कोर’ शनिवार को आयोजित किया गया। पीपराली रोड स्थित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संस्कार भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में गत 16 दिसम्बर को आयोजित एलन शाॅर्प के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रदर्शन के आधार पर नक़द पुरस्कार, मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सीआर चैधरी ने विद्यार्थियों व अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी को लेकर कोटा पैटर्न के बारे में जानकारी दी और बताया कि एक विद्यार्थी को किस तरह इन परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। इसके साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चे की अन्य बच्चों से तुलना कभी नहीं करें। क्योंकि हर बच्चे की अपनी अलग क्षमता एवं प्रतिभा होती है। हमें उसकी प्रतिभा को पहचानना है और आगे बढ़ने में सहयोग करना है। कार्यक्रम के दौरान टाॅपस टाॅक भी हुई। जिसमें मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में टाॅप कर चुके एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने बताया किस तरह उन्होने योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई की सफलता अर्जित की। टाॅपर्स ने बताया कि इरादा दृ़ढ़ हो तो लक्ष्य प्राप्ति करना आसान हो जाता है। इस दौरान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट पंकज अग्रवाल एवं एलन की सीनियर फैकल्टी सुरेन्द्र सहारण, वीके शर्मा एवं विनोद शर्मा भी मौजूद रहे। 

90 प्रतिशत तक स्काॅलरशिप

उल्लेखनीय है कि शेखावटी अंचल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा गत 16 दिसंबर को ‘एलन शार्प’ एग्जाम का आयोजन किया गया था। परीक्षा में कक्षा 7 से 11 (विज्ञान) के विद्यार्थी शामिल हुए। शाॅर्प एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्कोर कार्यक्रम में 90 प्रतिशत तक स्काॅलरशिप एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने पर शुल्क में 10 फीसदी की रियायत दी जाएगी।






Post a Comment

और नया पुराने