दोपहर 12 बजे सबसे पहले सीकर टाइम्स ने पोल कर पूछा था कि क्या पुलवामा हमले में लोकल सपोर्ट की बात सामने आने के बाद वहां के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हटा लेनी चाहिए और अभी अभी राजनाथ सिंह ने घोषणा कर दी है ऐसा होने वाला है | सीकर टाइम्स के पाठकों के मन में वही जज़्बात है जो देश और कौम के लिए शहीद होने वालों के परिवारों के मन की बात है| कुछ लोगों ने नेगेटिव वोट किया है उनमें से जब कुछ से मैसेज कर पूछा गया तो उन्होंने कहा पूरी तरह पोल को समझे बिना वोट कर दिए था और उनके अनुसार भी अलगाववादियों को सिक्योरिटी नहीं उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए
गृहमंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें