हनुमान बेनीवाल ने घोषणा कर दी है कि मोदी शाह जैसे हेलीकाप्टर में चुनाव प्रचार करते करते अब वो पूरा ही भाजपा से गंठबंधन कर उनके साथ ही चलेंगे, वैसे जानकारों के लिए ये कोई बड़ी खबर नहीं है, देश की नंबर एक राजनैतिक पत्रिका डायलाग इंडिया के दिसंबर अंक में डॉ यशवंत के लेख में पहले ही इसकी भविष्वाणी पूरे विश्वास के साथ कर दी गई थी, यह वो समय है जब बेनीवाल अपने आपको भाजपा और कांग्रेस से अलग दिखाने की कोशिश कर रहे थे और सोशल मीडिया के किंग थे, ऐसे में उनके बारे में इतनी सटीक खबर प्रस्तुत करना केवल नेशनल पत्रिका ही कर सकती थी जिसकी हर खबर पर देश के सभी बड़े राजनेताओं की नज़र रहती है
बेनीवाल की आईटी टीम एकदम भाजपा की आईटी टीम जैसा काम कर रही थी जिसकी पिछले विधान सभा चुनाव तक तगड़ी फील्डिंग हुआ करती थी मगर अचानक ही चुनाव ख़त्म होते ही सक्रियता कम हो गई थी और अब मोदी की आईटी टीम ने राज्य ने बढ़त बना ली थी, ऐसे में वसुंधरा का वर्चस्व राजस्थान में ख़त्म करने का श्रेय बेनीवाल के खाते में चला गया जबकि गहलोत सोशल मीडिया में पिछड़ गए
सोशल मीडिया पर वसुंधरा से भी बड़ा नाम बन गए थे हनुमान बेनीवाल
बेनीवाल की आईटी टीम एकदम भाजपा की आईटी टीम जैसा काम कर रही थी जिसकी पिछले विधान सभा चुनाव तक तगड़ी फील्डिंग हुआ करती थी मगर अचानक ही चुनाव ख़त्म होते ही सक्रियता कम हो गई थी और अब मोदी की आईटी टीम ने राज्य ने बढ़त बना ली थी, ऐसे में वसुंधरा का वर्चस्व राजस्थान में ख़त्म करने का श्रेय बेनीवाल के खाते में चला गया जबकि गहलोत सोशल मीडिया में पिछड़ गए
एक टिप्पणी भेजें