जयपुर : गठबंधन को लेकर भाजपा में अजीब स्तिथि आ गई है क्यूंकि ये समझ नहीं आ रहा कि उससे भाजपा को फायदा हुआ है या कांग्रेस को, आंकड़ों से जानिये
किन सीटों को गठबंधन से थोड़ा बहुत प्रभावित माना जा सकता है ?
जिन पांच सीटों को गठबंधन से प्रभावित मानकर भाजपा चल रही थी वहां वहां कांग्रेस का वोट शेयर पिछले चुनावों के मुकाबले बड़े स्तर पर बढ़ा है और ऐसा लग रहा है कि मोदी फैक्टर नहीं होता तो गठबंधन का नेगेटिव असर नुक्सान में भी ला सकता था | ये पांच सीटें नागौर, जोधपुर, राजसमंद ,बाड़मेर और चूरू मानी जा रही थीबाकी राजस्थन का क्या हाल है
जहाँ भाजपा ने 2014 के मुकाबले 2019 में पूरे राज्य में बढ़त बनाई है वहीँ कांग्रेस केवल कुछ स्थानों पर ही बढ़त बनाती देखी गई और इत्तेफाक ये है कि ये सीटें नागौर समेत आस पास की ही सीटें हैं और ऐसी जगह हैं जहाँ पर बेनीवाल की पार्टी का कोई बहुत बड़ा वोट शेयर नहीं था मगर फिर भी बेनीवाल प्रचार करने गए थेपूरे आंकड़ों से समझिये कितने फायदा का रहा गठबंधन कांग्रेस के लिए
गुजरात, हरयाणा की ही तरह राजस्थान भी पूरा मोदी के रंग में था और बीच में ऐसा कोई किला नहीं जो मोदी के सामने टिका हो, इसके चलते ये माना जा सकता है कि पूरे क्षेत्र की ही तरह यहाँ भी मोदी फैक्टर उतना ही पावरफुल था जितना दूसरी सीटों पर कांग्रेस को ख़ास बढ़त नहीं दिखी मगर चार सीटों पर बढ़त साफ़ तौर पर देखी गई- नागौर : जहाँ पिछले आम चुनाव में कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को 3,39,573 वोट मिले थे वहीँ इस बार बढ़कर 4,78,791 वोट मिले
- राजसमंद : जहाँ पिछले आम चुनाव में कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को 2,49,089 वोट मिले थे वहीँ इस बार वोट बढ़कर देवकीनंदन काका को 3,11,123 वोट मिले
- चूरू : जहाँ कांग्रेस के प्रताप सिंह पिछले आम चुनाव में केवल 1,76,912 वोट ली पाए थे वहीँ इस बार रफीक मंडेलिया 4,58,597 वोट ले गए
- जोधपुर : जहाँ पिछली बार चंद्रेश कुमारी को 3,03,464 वोट ही मिले थे वहीँ इस बार वैभव गेहलोत को बढ़कर 5,14,448 वोट मिले
- बाड़मेर : जहाँ हरीश चौधरी कांग्रेस के खड़े होकर पिछली बार 2,20,881 ही वोट ले पाए थे वहीँ इस बार मानवेन्द्र सिंह ने वोट बढाकर 5,22,718 कर दिए
जहाँ जहाँ हनुमान गए वहां वहां कांग्रेस के वोट बढे
आंकड़ें खुद बता रहे हैं कि भाजपा का वोट प्रतिशत तो हर जगह की भाँती ही बढ़ा है वहीँ कांग्रेस का वोट प्रतिशत हनुमान बेनीवाल की प्रचार वाली जगह पर बाकि जगह के मुकाबले ज्यादा बढ़ा है | यह बात सबसे महत्वपूर्ण है कि स्वयं बेनीवाल की ही सीट पर कांग्रेस ने एक लाख चालीस हज़ार ज्यादा वोट लिए हैं जितने वोट बेनीवाल की पार्टी को कुछ महीने नगर लोक सभा सीट में आने वाली सभी विधान सभा के मिलकर पहले टोटल मिले थे
एक टिप्पणी भेजें