सीकर टाइम्स को करनी सेना सुप्रीमो सुखदेव सिंह गोगामेडी ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बेबाक तरह से अपनी बात रखी मगर इंटरव्यू की ख़ास बात ये है कि सीकर टाइम्स के रिपोर्टर ने भी निर्भीक होकर सवाल किये
जहाँ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार भी दबी जुबान में ये कहते हैं कि "डर तो सबको लगता है भाई" वही वो इस बात को भी अनजाने ही कह जाते हैं कि इस डर की वजह से ही कई ऐसे सवाल भी वो गोल कर जाते हैं जो उनको पूछने चाहिए थे| मगर ऐसा नहीं होगा आज क्यूंकि रिपोर्टर है जांबाज़ सीकर टाइम्स के र सामने हैं गोगामेडी जो अपने आक्रामक शैली की वजह से इस समय की सबसे बड़ी सनसनी खुद ही हैं
यहाँ क्लिक करके सीकर टाइम्स के चैनल पर जाएँ
यहाँ क्लिक करके सीकर टाइम्स के चैनल पर जाएँ
तुरंत सीकर टाइम्स के इस लिंक पर जाइए और सब्सक्राइब कर ले सीकर टाइम्स को | क्यूंकि एक नहीं दो-दो इंटरव्यू आने वाले हैं जिसमें पहले भाग में आएगा करनी सेना के अंतर्विरोध के बारे में सबसे बड़ा खुलासा और दूसरे विडियो में तो सीधे तौर पर सीकर टाइम्स घेरेगा गोगामेडी को "स्टिंग" वाले मुद्दे पर
यहाँ क्लिक करके सीकर टाइम्स के चैनल पर जाएँ
यहाँ क्लिक करके सीकर टाइम्स के चैनल पर जाएँ
gogamedi-kalvi issue |
एक टिप्पणी भेजें