सुखदेव सिंह गोगामेडी ने जयपुर में कुछ दिनों से गरीब सवर्णों को आरक्षण दिलवाने के लिए मुहीम छेड़ रखी है जिसको काफी समर्थन भी मिल रहा है, उनकी माने तो गरीब सवर्णों के लिए उनके उठाये गए कदम अब पूरे होने के कगार पर हैं| ये दावा किया जा रहा है उनके ऑफिसियल फेसबुक पेज पर | देर रात (अभी) सीकर टाइम्स ने उनसे इस मुद्दे पर बात करनी चाही तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है| उम्मीद है कल सुबह इसपर और जानकारी मिलेगी | श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना कुछ ही समय में एक दमदार संस्था की तरह बनकर उभरी है |
एक टिप्पणी भेजें