जयपुर : विधान सभा चुनाव 2018 के मुकाबले भाजपा का वोट प्रतिशत लोक सभा में बीस प्रतिशत तक बढ़ गया है जो मोदी फैक्टर को सर्वमान्य बनाता है | ये भी साफ़ हो गया इस समय देश में सबसे बड़ा मुद्दा और सबसे बड़ा ब्रांड मोदी ही है जिसके आगे न कोई मुद्दा है न कोई पार्टी
2018 विधान सभा में भाजपा की स्तिथि बनाम आज की स्तिथि
भाजपा ने विधान सभा में 200 में से 73 सीटें जीती मगर असेंबली के तर्ज पर शेयर देखा जाए तो 185 विधान सभा एरिया में भाजपा आगे रही इसको दूसरी तरह से देखा जाए तो आज के आंकड़ों के हिसाब से 200 में से 185 सीट भाजपा निकाल लेती
2014 के मुकाबले कांग्रेस 2019 में कहाँ रही
कांग्रेस ने प्रदर्शन में कुछ सुधार किया है जो बहुत ही कम है और न के बराबर ही है | केवल 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ कांग्रेस का 2019 चुनाव 2014 के मुकाबले बंद हो गया जिसमें नागौर की सीट पर को हटा लें तो कांग्रेस कहीं नहीं टिकती
एक टिप्पणी भेजें